लोकेशन छीपाबड़ौद

रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल

 

छीपाबड़ौद में बारिश के चलते छीपाबड़ौद थाना पानी-पानी हो गया. पुलिसकर्मी समेत फरियादी कुर्सी और मेज पर पैर रखकर बैठते हुए दिखे

छीपाबड़ौद थाने के लिए आज बारिश मुसीबत बनते हुए दिखी ।बारिश के चलते थाने में पानी ही पानी भर गया. थाने में जिधर देखों उधर पानी ही पानी नजर आया. थाना कर्मचारियों को कुर्सी और मेज पर पैर रखकर बैठना पड़ा. ।