लोकेशन छीपाबड़ौद

रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल

कृष्णा कॉलोनी कालोनी के पिछला हिस्सा प्रज्ञा विद्यालय के प वर्षा जल भराव के कारण कॉलोनी जलमगण हों गई।

वर्षा का दूषित जल घरों के अंदर भर गया जिस कारण से कालोनी वासी परेशान होगए ।

कालोनी निवासी पुर्व सरपंच टीकम चंद्र एवम अध्यापक परमानंद मालव ने बताया कि कालोनी का पीछले हिस्से में जल भराव हो गया है। घरो के अन्दर दूषित जल घुस गया है। घर से दूषित जल को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। भारी बारिश होने के कारण वर्षा का जल पिछले हिस्सो मे हो गया है । थाने का एवम मन्दिर का पानी कॉलोनी में घुस गया है।