अग्रवाल समाज की सामाजिक संस्था श्री अग्रबंधु सेवा मंडल के अध्यक्ष अग्रेन चिराग अग्रवाल ने बारा जिला की प्रमुख समाजसेविका एवं सदेव समाज हित में सक्रिय भूमिका में रहने वाली श्री मती सपना गोयल को मंडल की महिला अग्रशक्ति का प्रदेश अध्यक्ष मनोनित किया है।
श्री अग्रवाल ने बताया की मंडल की स्थापना सितंबर 2017 में समाज सेवा के उद्देश्य से की गई थी जो की लगातार अपने उद्देश्य अटल रहते हुए सक्रिय रूप से कार्य कर रही है इसी उद्देश्य का विस्तार करते हुए मंडल का विस्तार एवं मंडल से ज्यादा से ज्यादा को यूवाओ को जोड़ने उद्देश्य से राजस्थान प्रदेश में महिला शक्ति गठन करते हुए श्री मती सपना गोयल जी को जिम्मेदारी सौंपी गई है जिनके नेतृत्व में मंडल से ज्यादा से ज्यादा महिला अग्रशक्ति जुड़ेगी एवं भगवान अग्रसेन जी के सिद्धांतो का प्रचार प्रसार करते हुए सदेव सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करेंगी।
नवनियुक्त अध्यक्षा सपना गोयल ने बताया की मंडल द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसका मैं सदेव ईमानदारी से पालन करूंगी एवं मंडल से महिला अग्रशक्ति को जोड़ते हुए सदेव समाज हित में कार्य करूंगी।