Spread the love

 

राजेन्द्र नामा

बारां | पुलिस अधीक्षक बारा कल्याण मल मीना ने बताया कि दिनाक 06.01.2023 को फरियादी श्री रोहित नागर निवासी अमलावदा थाना किशनगंज ने राज० चिकि० बारा में बयान दर्ज करवाये की मैं मूल रूप से गाँव अमलावदा थाना किशनगंज जिला बारा का रहने वाला हुं दिनांक 06.01.2023 को न्यायायल एडीजे सा० बारां में मेरी तारीख पेशी होने से मै व मेरा दोस्त बिट्टू उर्फ मनीष गौत्तम निवासी शिवाजी नगर बारां की पल्सर मोटरसाईकिल से सुबह अदालत समय मे गये थे वहा से तारीख पेशी करके वापस गाव जा रहे थे कि ज्योंही रास्ते में कोटा रोड ओवर ब्रिज के नीचे गौशाला के पास पहुचे कि बिट्टू का फोन आने से गाडी रोककर बात कर रहे थे एक मोटरसाईकिल स्पेलेण्डर पर जिस पर 02 व्यक्ति इतिहास और फिरोज घोडी सवार थे इनमे से इतिहास ने मेरे ऊपर फायर किया जो मेरे दाहिनी तरफ कुल्हे व कमर पर लगा इतिहास ने मेरे ऊपर जान से मारने की नियत से गोली चलाई इनके पीछे एक और अन्य गाडी थी किन्तु मेरे से उन्होंने कुछ नहीं कहा था फिर मारपीट करे ये लोग भाग गये। इत्यादी पर हत्या का प्रयार पर थाना कोतवाली बारां पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बारां ने जिनेन्द्र कुमार जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारी के निर्देशन में राजेन्द्र कुमार पुलिस उप अधीक्षक वृत बारां के नेतृत्व में राजेश खटाना थानाधिकारी बारां सदर के नेतृत्व में सत्येन्द्र सिंह हैड कानि0 प्रभारी साइबर सेल की विशेष टीमों का गठन कर वक्त घटना से फरार मुलजिमान हेतु तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबीर मामूर कर तलाश पतारशी आरम्भ की। पुलिस टीम के द्वारा विशेष मुखबीरों से प्राप्त सूचनाओ एंव जानकारी के संकलन तथा साईबर सेल के विश्लेषण व सीसीटीवी के आधार पर आरोपियो के सम्बन्ध मे जानकारी जुटाई गई। गठित विशेष टीमों द्वारा अपराधियों की तलाश पतारसी कर व मुखबीरों एवं तकनीकि की सूचना पर हत्या के प्रयास के प्रकरण के फरार आरोपीगण इतिहास, अजय जाहीद, आशिक इस्लाम एवं रिन्कु को डिटेन कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी है।प्रकरण में प्रथम अनुसंधान से सामने आया है कि आज से करीब ढेड साल पहले धानमण्डी गेट बारों के सामने आरोपी इतिहास के छोटे भाई आजाद की हत्या हुयी थी। उस प्रकरण में रोहित नागर निवासी अमलावदा व मनीष गौतम उर्फ बिट्टू शर्मा आरोपी थे। आजाद के बड़े भाई इतिहास ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए इतिहास व उसके दोस्तो के साथ हत्या करने की योजना बनाकर दिनांक 06.01.2023 को अदालत से तारीख पेशी करके आते समय गौशाला के सामने कोटा रोड बारा पर रोहित नागर व बिटटू शर्मा की हत्या करने की नियत से फायर किया।

गिरफ्तार आरोपियों में से इतिहास पुत्र इसाक मोहम्मद जाति मुसलमान निवासी किशनगंज हाल श्रमिक कॉलोनी बारा. अजय पुत्र भैरुलाल जाति रैगर निवासी रिद्धी सिद्धी कॉलोनी माथना रोड बारा , जाहीद पुत्र निसार खान जाति मुसलमान निवासी किशनगंज, आशिक पुत्र दिलदार अली जाति मुसलमान निवासी किशनगंज 5. इस्लाम पुत्र महफुज जाति मुसलमान निवासी श्रमिक कॉलोनी बारी रिन्कु पुत्र श्री छीतरलाल जाति माली निवासी रिद्धी सिद्धी कॉलोनी माथना रोड बारा