बारां में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत की कार्यकारणी का हुआ विस्तार ।
छीपाबड़ौद । बारां जिला अध्यक्ष राहुल महावर की अध्यक्षता में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत की कार्यकारणी का विस्तार किया गया, जिसमे बारां जिले की छीपाबड़ौद ब्लॉक से हेमराज नागर एवम छबड़ा ब्लॉक से रामदयाल मालव तथा अंता ब्लॉक से नवल सुमन अटरू ब्लॉक से महेंद्र नागर
को नियुक्त किया गया, एवम नवनियुक्त अध्यक्षों का स्वागत सम्मान किया गया, अध्यक्ष बनने पर लोगो ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की । नव नियुक्त अध्यक्ष बनने पर उज्ज्वल भविष्य की कामनाए की ।