बारां । बारां जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं, जिले में दिनदहाड़े एक युवक पर फायरिंग कर दी गई. फायरिंग की घटना में युवक के कूल्हे की हड्डी में गोली जा फंसी है, जिसे उपचार के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बारां शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कोटा रोड स्थित गौशाला के सामने अमलावदा निवासी युवक रोहित नागर पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी गई. फायरिंग में रोहित नागर के कूल्हे में गोली लगी है. गोली रोहित के कूल्हे की हड्डी में जा फंसी.
साथ ही घायल अवस्था में रोहित को बारां जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता अस्पताल पहुंचा, जहां पर युवक से मामले की पूछताछ की गई. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि घायल युवक रोहित नागर डेढ़ साल पूर्व मंडी गेट पर हुए आजाद हत्याकांड में आरोपी है और इन दिनों जमानत पर छूटा हुआ है. आज भी उसी मामले में रोहित अपने दोस्त मनीष शर्मा के साथ कोर्ट में पेशी करके वापस लौट रहा था.
बता दें कि इसी दौरान आजाद के करीबी लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में गनीमत रही कि गोली उसकी कूल्हे में जा लगी जिससे उसकी जान बच गई. फिलहाल एडिशनल एसपी जिनेंद्र जैन, सदर थानाधिकारी राजेश खटाना सहित कंट्रोल रूम से भी कई पुलिसकर्मी मौका मुआयना कर उसके साथी युवक से आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं । वारदात की सूचना पर एएसपी जिनेन्द्र कुमार जैन भी अस्पताल पहुंचे। वहीं घायल युवक रोहित नागर डेढ़ साल पूर्व मंडी गेट पर हुए आजाद हत्याकांड में आरोपी है। वह जमानत पर बाहर था। इसी मामले में शुक्रवार को कोर्ट में पेशी करके वापस लौट रहा था। उसके साथ उसका एक दोस्त भी था, तभी आरोपियों ने उसे गोली मार दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आजाद को मार दी थी गोली
जुलाई 2021 में बारां में कृषि उपज मंडी गेट के सामने बदमाशों ने आजाद नाम के युवक के सिर में गोली मार दी थी। इतना ही नहीं बाद में सरिए से उस पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हत्याकांड के बाद बारां में धारा 144 लगा दी गई थी। आजाद की हत्या पुरानी रंजिश की वजह से की गई थी।