बारां | रक्तदान क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने आपातकाल में रक्तदान की व्यवस्था करने सहित प्लेटलेट्स दान जैसा कार्य बारां जिला सहित कोटा संभाग में करने पर रक्तकोष फाउण्डेशन और समर्पण ब्लड डोनर संस्था को कोटा में सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ अनिल मर्मिट ने बताया है कि कृष्णा रोटरी ब्लड बैंक कोटा के 18 वर्ष पुर्ण होने के अवसर पर रक्तकोष फाउण्डेशन और समर्पण ब्लड डोनर परिवार को आई.जी. प्रश्न कुमार के मुख्य आतिथ्य, विशिष्ट अतिथि हरिकृष्ण बिरला,पंकज मेहता डारेक्टर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, हीरालाल नागर विधायक, अध्यक्षता डॉ वेदप्रकाश गुप्ता के सानिध्य में सम्मानित किया गया। सम्मान ग्रहण करने वालो में फाउंडेशन बारां जिला सचिव साजिद अली, कोर्डिनेटर प्रेमशंकर नागर, कोर्डिनेटर अविनाश गुजर, कोर्डिनेटर अंकित नागर और राष्ट्रीय संयोजक डॉ अनिल मर्मिट में रहे।