बारां- फंदे पर झूली विवाहिता , इंसाफ के लिए भटकते परिजन ।
एंकर- बारां जिले के भंवरगढ़ थाना क्षेत्र में फंदे पर झूली विवाहिता के परिजनों ने मृतका को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है । बंजारा समाज के लोगों ने पूर्व विधायक के साथ आकर स्थानीय भंवरगढ़ थाना पुलिस पर मामले में कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया है ।
वीओ.01- जिले के भंवरगढ़ थाना क्षेत्र में कुमाखेड़ी गाँव में बीते 29 मार्च को विवाहिता रीना बंजारा पत्नी मुकेश बंजारा का शव फंदे से झूलता मिला था । मामले में विवाहिता के परिजनों ने भंवरगढ़ थाने में विवाहिता को फोन कर जबरन तंग करने वाले राकेश पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था , परिजनों ने भंवरगढ़ थाना पुलिस को आरोपी राकेश द्वारा विवाहिता को फोन कर जबरन तंग करने का ऑडियो भी मुहैया कराया था , लेकिन करीब 25 दिन बाद भी पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं । इस बीच मृतका के समाज वालों से थाने के पुलिसकर्मी ने मारपीट कर उन्हें थाने में बंद कर दिया । मामले में गुस्साये समाज के लोगों और परिजनों ने आज किशनगंज के पूर्व विधायक ललित मीणा के साथ एसपी ऑफिस पहुँचे , जहाँ उन्होंने पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है ।