Spread the love

 

 

हिंडौन नई मंडी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 260 ग्राम स्मैक के साथ एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोंगस ने शुक्रवार को नई मंडी थाने में कार्रवाई को लेकर खुलासा किया, जिसमें उन्होंने बताया आरोपी सदर थाना क्षेत्र के फ़ैलीपुरा निवासी सनोज मीना है।26 लाख के स्मैक के साथ सप्लायर गिरफ्तार:पुलिस के सामने आरोपी ने किए नशे के नेटवर्क से जुड़े खुलासे, बारां जिले से होती है सप्लाई

 

 

पुलिस के सामने आरोपी ने किए नशे के नेटवर्क से जुड़े खुलासे, बारां जिले से होती है सप्लाई|

हिंडौन नई मंडी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 260 ग्राम स्मैक के साथ एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोंगस ने शुक्रवार को नई मंडी थाने में कार्रवाई को लेकर खुलासा किया, जिसमें उन्होंने बताया आरोपी सदर थाना क्षेत्र के फ़ैलीपुरा निवासी सनोज मीना है।

 

 

उन्होंने बताया थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में की कार्रवाई के दौरान आरोपी सनोज मीना को रीको औधोगिक क्षेत्र स्थित बाजना फाटक के पास गिरफ्तार किया है। आरोपी से बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 26 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध सदर थाना में 3 मुकदमा दर्ज है, जिसमें आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस के 2 मामले हैं। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली थाना में भी मामला दर्ज है।

 

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के दौरान कई जानकारियां भी हासिल की है, जिसमें बताया कि मुख्य सरगनाओं से स्मैक खरीद उन्हें जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एक नेटवर्क के जरिए मादक पदार्थों की सप्लाई पिछले कई वर्षों से करता आ रहा है। आरोपी से अभी पूछताछ जारी है।

 

बारां जिले से होती है सप्लाई

 

पुलिस द्वारा आरोपी से हुई पूछताछ के दौरान सामने आया कि करौली जिले में इसमें की आवक बारां जिले से होती है, जिसमें आरोपी सनोज मीणा ने बताया कि नशे के मुख्य कारोबारी रमेश उर्फ रामनरेश मीणा निवासी बारां से स्मैक की खरीद की गई है। इसी के साथ पूछताछ में सामने आया कि कुड़गांव क्षेत्र निवासी सौरव उर्फ खुशी मीना भी उसके साथ मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई में शामिल है। इधर बताया कि श्रीमहावीरजी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को स्मैक तस्करी में गिरफ्तार किया है।