बारां, 01 मई। जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में आयोजित चेैंपियंस ट्रॉफी 2022 का रविवार को समापन हो गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उर्मिला जैन रही। जिला क्रिकेट संघ के सचिव अभिनव जैन ने बताया कि आज का फाइनल मैच बारां ड्रैगन और बारां बाइसंस के बीच खेला गया जिसमे बारां ड्रैगन ने 63 रन से जीत हांसिल की। मुख्य अतिथि उर्मिला जैन भाया ने विजेता और उपविजेता टीमों को परितोषित वितरण किया। समापन समारोह में जिला क्रिकेट संघ बारां के पदाधिकारी अभिनव जैन, नरेश पैंतरा, शेखर कुमराह, पीयूष गुप्ता, पवित्र गुर्जर, देवेन्द्र गुर्जर, वीरेन्द्र शर्मा, शांति लाल जैन एवं जिला खेल अधिकारी विशाल सिंह उपस्थित रहे। उपरोक्त आयोजन बारां जिले के मुख्य कोच आशीष सांखला की देखरेख में संपन्न हुआ।