मेलखेडी रोड बारां से चोरी हुआ ट्रेक्टर ट्रोली मय लोहे का सरिया जप्त, ट्रेक्टर चालक ही निकला चोर गिरफ्तार
राजेन्द्र नामा
बारां | कल्याणमल मीणा जिला पुलिस अधीक्षक बांरा ने बताया कि दिनांक 05.01.2023 को फरियादी नरेश गोयल पुत्र मोहनलाल जाति महाजन उम्र 44 साल निवासी पुप्पकुंज कॉलोनी पुरानी सिविल लाईन बारां ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैने मेरा महेन्द्रा ट्रेक्टर नम्बर आरजे28आर-7100 माडल 2007 मय ट्रोली जिसके अन्दर लोहे के सरिया 16 एमएम के 24 बन्डल व 12 एमएम के 21 बन्डल सरिया भरकर शाम को 4 बजे मेलखेडी रोड पर मेरे इटो के प्लान्ट पर खडा किया था। जिसको रामगढ साईड पर जाना था जो दिनांक 05.01.2023 को सुबह 08.30 एएम पर मैने मेरे डाईवर जयन्त नागर को फोन करके कहा कि ट्रेक्टर ट्रोली भरा सरिया को रामगढ साईड पर खाली करके आ जा इस पर मेरा डाईवर जयन्त नागर मेरे ईट भट्टे पर पहुचा जहां ट्रेक्टर खडा हुआ था देखा तो ट्रेक्टर वहां पर नही मिला जिसकी सूचना मेरे ड्राईवर जयन्त नागर ने 09.30 एएम पर जर्ये फोन सूचना दी तो मै तुरन्त वहां पर पहुचा तो देखा तो मेरा ट्रेक्टर ट्रोली व सरिया गायब मिले जिनका अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया इत्यादी रिपोर्ट पर चोरी का प्रकरण संख्या 14/2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया । उपरोक्त प्रकरण की घटना को गंभीरता से लेते हुये चोरी की वारदात का खुलाशा करने हेतु श्री जिनेन्द्र जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां के निर्देशन मे श्री मांगेलाल यादव पु नि थानाधिकारी थाना कोतवाली बारां के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन कर ट्रेक्टर, ट्रोली मय लोहे के सरिया व अज्ञात मुलजिमान की तलाश पतारसी की गयी । टीम द्वारा शहर बारां मे घटना स्थल, नलका रोड, सिविल लाईन रोड, कोटा रोड व शहर बारां मे विभिन्न स्थानो पर लगे अभय कमाण्ड सैन्टर व प्राईवेट कैमरो के सी सी टी वी फुटेज खंगाले गये वैज्ञानिक व तकनिकी अनुसंधान किया जाकर फरियादी नरेश गोयल के संदिग्ध ट्रेक्टर चालक जयन्त नागर पुत्र लोडूलाल जाति धाकड उम्र 32 साल निवासी कलमण्डा थाना कोतवाली बारां जिला बारां को डिटेन किया जाकर गहनता से पूछताछ व अनुसंधान किया जाकर मुलजिम जयन्त नागर को गिरफ्तार किया गया व ट्रेक्टर ट्रोली मय लोहे का सरिया को जप्त किया गया ।
विषेष टीम सदस्य –
1.मांगेलाल यादव पु नि थानाधिकारी थाना कोतवाली बारां
2. कैलाश यादव सहायक उप निरीक्षक थाना कोतवाली बारां
3 दिलीप सिंह हैड कानि थाना कोतवाली बारां
4. साहउद्रदीन हैड कानि थाना कोतवाली बारां
5. सत्येन्द्र सिंह हैड कानि प्रभारी साईबर सैल बारां
6. राजेन्द्र मालव हैड कानि थाना कोतवाली बारां
7. जसवन्त सिंह कानि थाना कोतवाली बारां
8. दुष्यन्त कुमार हैड कानि अभय कमाण्ड सैन्टर बारां रहे