शाहाबाद। कस्बे की घाटी में सोमवार सुबह एक नया ट्रैक्टर चलते चलते दो टुकड़ों में बट गया ट्रैक्टर दो टुकड़ों में बटकर आधा रेलिंग के पार तथा आधा सड़क पर बिखर गया जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया जिसे टोल प्लाजा के वाहन तथा पुलिस जवानों ने हटाया तथा रास्ता बहाल करवाया। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर केलवाड़ा से शिवपुरी की तरफ जा रहा था जो अचानक चलते चलते दो टुकड़ों में हो बट गया हालांकि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है ना ही पुलिस में कोई मामला दर्ज कराया गया है ट्रैक्टर नया था जो 3/4 दिन पहले ही खरीदा गया था अचानक सड़क पर चलते हुए यह दुर्घटना घटित हुई गनीमत रही की दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक तथा दो अन्य सवार बाल-बाल बच गए ।

शक शक में पत्नी का सिर काटकर जमीन में गाड़ दिया, देखिए ।

गुरुजी ने कर दी तीन लड़कियों से अजीब डिमांड… फिर जो हालत हुई गुरुजी की ,देखिए ।

कोटा में तेंदुए का मूवमेंट, वीडियो हो रहा है वायरल, लोगो में फैली दहशत ।

कोटा : जन्मदिन पार्टी में चाकूओ से हुआ हमला, खबर पढ़कर हो जाएंगे हैरान ।

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट आज, देखिए यह बड़ी खबर ।