बारां, 30 अप्रैल। नई दिल्ली में आईटी क्षेत्र में टॉप लिस्ट में शामिल होने पर बारां निवासी कर्नलबाबू वैष्णव पुत्र श्याम वैष्णव को एम्बेसेडर एवं विश्व सुंदरी लारा दत्ता द्वारा नई दिल्ली में उत्कृष्ट अवार्ड से सम्मानित किए गए। कर्नलबाबू वैष्णव द आसाईमेन्ट हब एवं गेटराइज प्राईवेट लिमिटेड जयपुर के मालिक सीओ है, जिसको हिन्दुस्थान में आईटी क्षेत्र में टॉपलिस्ट मे शामिल होने पर उत्कृष्ठ अवार्ड से सम्मानित किया गया। कर्नलबाबू ने अपने समाज के साथ साथ बारां जिले का नाम रोशन किया है।