क्रिश जायसवाल प्रधान संपादक
बारां । अटरू से बारां तक का रोड गत वर्षो से जर्जर अवस्था में है, आए दिन लगातार दुर्घटना हो रही है, कई राहगीरों की मृत्यु तक भी हो चुकी है, फिर भी सड़क जो से त्यों ही है । सड़क की ओर ना तो किसी नेता ने ध्यान दिया है न ही प्रशासनिक अधिकारियों ने अन्यथा सड़क का निर्माण शुरू होजाता । आए दिन कई सोशल यूजर और कॉमेडियन अपने अकाउंट पर इस सड़क की कॉमेडी पोस्ट करते है एवम कॉमेडी वायरल हो जाती है । ऐसी ही एक कॉमेडी वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है । हम आपको बता दें कि यह वीडियो लवेश गुर्जर कॉमेडियन ने पोस्ट की है, जिनके 60 हजार से अधिक फॉलोअर है ।