Spread the love

बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 131 वीं जयंती मनाई गई14 अप्रैल 2022 को मेघवाल समाज नवयुवक मंडल अकलेरा के तत्वाधान में अंबेडकर जयंती पर अकलेरा नगर में स्वाभिमान वाहन रैली का आयोजन किया गया। गणेश मंदिर पर बाबा साहब अम्बेडकर का माल्यार्पण कर वाहन रैली प्रारंभ हुई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया। जिसमें मेघवाल समाज नवयुवक मण्डल के सोनू,उमेश,रवि,शंभूदयाल,विजय,धनराज,अर्जुन,उदय,देशराज, ज्वालाप्रसाद,भेरूलाल,लेखराज, पुरीलाल,गोलू, बलराम,नरेंद्र और समस्त सदस्य उपस्थित रहें।