लोकेशन बारां
रिपोर्टर राजेंद्र नामा
बाबा रामदेव मेघवाल जनकल्याण समिति जिला बारां की बैठक आज चरी घाट रोड़ लंका कॉलोनी स्थित मेघवाल समाज के छात्रावास में सम्पन्न हुई ।
सामाजिक कार्यकर्ता बद्रीप्रसाद मेघवाल ने बताया कि मेघवाल समाज की बैठक पूर्व निर्धारित 21 अगस्त को समाज के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में समाज के छात्रावास में हुई । उक्त बैठक में चुनाव की पूरी प्रकिया हुई जिसमें सर्वसहमति से सीताराम मेघवाल नियाणा को जिलाध्यक्ष चुना गया । समाज के लोगों ने माल्यार्पण व साफाबन्दी कर स्वागत किया । नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सीताराम मेघवाल ने समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए सभी को साथ लेकर चलने की बात कहीं एवं जल्द ही जिला कार्यकारिणी को मूर्त रूप देकर घोषित करने को कहा । जिलाध्यक्ष बनने के उपरांत समाज के लोग अम्बेडकर सर्किल पहुँचे वहाँ पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर बाबा साहब अमर रहे के नारेबाजी करते हुए माल्यार्पण किया । इस दौरान जिला परिषद सदस्य जगदीश मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाललाल वर्मा, रामगोपाल नाकेदार, बाबूलाल दीलोदा, बृजमोहन नेताजी, भागचंद मेघवाल, रामचंद्र मेघवाल, रामप्रसाद कोटड़ा, रामसागर बोकड़ा, हंसराज भटवाड़ा, गंगाधर निर्मल, श्रीचंद लुहारिया, घनश्याम मेघवाल, वीरेंद्र शांत, राजेन्द्र बाबा, रामनारायण सहरोद, केशरीलाल मेघवाल, हेमराज खेड़ली, राधेश्याम भटवाड़ा, रामेश्वर खेड़ली, महेश मेलखेड़ी, हेमराज खेरवाल, रणवीर राजोरा, सूरज फतेहपुर, बंटी लुहारिया, मेघराज बिलोटिया, कुलदीप छ्जावा, रामबिलास मेघवाल, उमेश गाडोलिया, छोटूलाल मेघवाल, बंशीलाल राणा, किशनलाल अटरू, मथुरालाल अंता, तेजपाल पटवारी, महेंद्र खेड़ली, कवि सूरजमल मियाड़ा, यादराम कलमंडा, रामस्वरूप खुरी, धनराज मेघवाल, छीतरलाल मेघवाल, कन्हैयालाल मेघवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।