लोकेशन छबडा
रिपोर्टर माजिद राही
बाढ़ प्रभावित गांवों में मौसमी बीमारियों के उपचार हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा उपचार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है इस क्रम में कल 27 तारीख को ग्राम खुरई में शिविर का आयोजन किया गया था तथा आज ग्राम batawadapar में आयोजन किया जा रहा है इसी प्रकार कल 29 अगस्त को खेड़ी शेखापुर में शिविर का आयोजन किया जावेगा