प्रशासन गांव के संग शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत बरला में संपन्न हुआ
अटरू, 29 अप्रैल। प्रशासन गाव के संग शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत बरला में संपन्न हुआ। शिविर पंचायत समिति प्रधान वंदना नागर के मुख्य आतिथ्य में मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित करके शुरू किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में, जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि योगेश नागर भी मौजूद रहे। शिविर उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा के मार्गदर्शन में सभी ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण मौके पर किया गया। सभी विभागों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने गांव वालों की समस्याओं का निस्तारण करने का पूरा प्रयास किया। बरला सरपंच गिरिराज धाकड़ एवं हेमंत धाकड़ ने बताया कि 15 सीमा ज्ञान एवं अतिक्रमणों का निस्तारण किया गया। राजस्व विभाग के अंतर्गत 60 नामांतरण खोले गए, राजस्व विभाग में ही 66 नामों की शुद्धिया की गई। 250 लोगों को निकले दी गई। 50 लोगों के जाति, मूल एवं अन्य प्रमाण पत्र बनाए गए, ग्रामीण पंचायत राज विभाग के द्वारा 62 आवासीय पट्टे वितरित किए गए। 38 जॉब कार्ड बनाए गए। 55 लाभार्थियों की आवास की दूसरी किस्त दिलाई गई। 15 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 61 लोगों की जांच की गई, 104 लोगों को मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का लाभ दिया गया, कुल 82 स्थानों पर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया गया। 13 को विधवा, दिव्यांग जन एवं वृद्धावस्था पेंशन करवाई गई। 4 बच्चों को पालनहार योजना का लाभ दिया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा 107 लोगों का उपचार एवं दवा वितरण किया गया, रोडवेज विभाग ने 11 वरिष्ठ जनों को पास जारी किए, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 16 गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व बंधन योजना का लाभ दिया गया एवं 19 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में पटना सरपंच रामेश्वर नागर, ब्लॉक महा सचिव दान मल मीणा रहे शिविर का मंच संचालन कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव देव किशन प्रजापति द्वारा किया गया अंत में सरपंच धाकड़ ने सभी अतिथियों का एवं सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार प्रकट किया गया।

  1. – गिरिराज धाकड
    बरला सरपंच, तह. अटरू, जिला बारां