लोकेशन छीपाबड़ौद ।

रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल

छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के ग्राम बमोरी घाटा में राजीव गांधी ओलंपिक खेल का आगाज हुआ । आपको बता दें कि मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर राजीव गांधी ओलंपिक खेल क्रिकेट का आगाज किया गया और सभी खिलाड़ियों को यह प्रेरणा दी की खेल खेल की भावना से खेले।
बमोरी घाटा 2 वर्सेस गणेशपुरा खेला गया बमोरी घाटा ने जीत दर्ज की और फाइनल मुकाबला बमोरी घाटा 1 वर्सेस बमोरी घाटा 2 के मध्य खेला जाएगा
वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने क्रिकेट का लुफ्त उठाया