लोकेशन अटरू

रिपोर्टर प्रदीप शर्मा

 

सामाजिक कार्यो के लिए अग्रणी बजरंग दल अटरू नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा स्व. यशराज सिंह देवड़ा की प्रथम पुण्यस्मृति के अवसर पर शिव मैरिज गार्डन मैं रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बजरंग दल जिला सयोंजक हिमांशु शर्मा ने बताया कि बजरंग दल अटरू के सक्रिय कार्यकर्ता यशराज गत वर्ष शारीरिक बीमारी के चलते स्वर्गवासी हो गए थे । कार्यकर्ताओ में विशेष पहचान रखने वाले यशराज की प्रथम पुण्यस्मृति पर रक्तदान शिविर लगा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
शिविर का शुभारम्भ यशराज के पिता जयराज सिंह व ब्लड बैक प्रभारी डॉ. राजेंद्र मालव के द्वारा किया गया ।

रक्तदान में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया जिनमे बृजेश कुँवर, उमा नागर, अनामिका सिंह, साधना, सुनीता कंवर उपस्थित रही ।
अंत मे सूर्य प्रताप सहित देवड़ा परिवार ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
प्रखण्ड मंत्री अमित गौतम व नानू मीणा ने बताया कि शिविर मैं विहिप के टीकमचंद प्रजापति, गुलाबचंद कुशवाह,महिपाल नागर,उमराव सिंह देवड़ा, देवदत्त मीणा, नानू मीणा, यश गौतम, वत्सल नागर, पम्मी मीणा, प्रदीप मीणा,मोहित महावर,प्रदीप नागर, सुनील पांचाल, योगेश शर्मा, सुरेंद्र सिंह देवड़ा,अनिल मर्मिट,मनीष महावर,सुरेंद्र बरखेड़ी,जय यादव,बलवेंद्र सिंह,अर्जुन सिंह सहित सैकड़ों रक्तदाता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।