Spread the love

रक्तकोष फाउण्डेशन और समर्पण ब्लड डोनर बारां की पहल पर चार साल के अली हसन के लिए देर रात रमजान माह में नयापुरा निवासी आबिद अली ने बारां ब्लड बैंक में जाकर एबी पोजिटिव रक्तदान कर मानवीय कार्य किया है। फाउण्डेशन के जिला सचिव साजिद ने बताया है कि हसन का हिमोग्लोबिन लगातार कम होता जा रहा था। जब समर्पण ब्लड डोनर ग्रुप के माध्यम से आबिद अली को पता चला तो आबिद तुरंत बारां ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर आये। रक्तकोष फाउण्डेशन के राष्टीय संयोजक अनिल मर्मिट ने बताया है कि आबिद अली अब तक 26 बार रक्तदान कर चुके है।