देश में प्रतिदिन कहीं ना कहीं दुष्कर्म के किस्से अवश्य सुनने को मिलते है, ऐसे ही एक खबर से हम आपको रूबरू करवाया रहे है खबर भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता के साथ आधी रात को दुष्कर्म के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी ने विवाहिता के आंख और मुंह पर फेवीक्विक डाल दिया, जिससे वो मदद के लिए आवाज भी नहीं लगा पाई। पर विवाहिता ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को अलग हटाया और चिपका हुआ मुंह छुड़ाकर शोर मचाया, शोर सुनकर परिजनों और पड़ोसियों के पहुंचने पर आरोपी मौके से भाग छूटे । दर्जमहिला ने बड़ी मुश्किल से आरोपी के चंगुल से खुद को छुड़ाया और चिपका हुआ मुंह मुश्किल से खोलकर चिल्लाई. शोर सुनकर परिजन और पड़ोसी दौड़कर आए. आरोपी संजीत को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह घर के बाहर बाइक पर इंतजार कर रहे उसके साथी के साथ वह भाग निकला. एसएचओ ने बताया कि पीड़िता के बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद महिला का बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया, जिसकी वजह से मामला दर्ज कराने में दो दिन की देरी हो गई ।बयाना थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव की महिला के परिजन ने रिपोर्ट में बताया कि गत 17 नवंबर की रात विवाहिता रात को बच्चों के साथ घर में सो रही थी. रात करीब 12 बजे आरोपी संजीत घर में घुस आया और विवाहिता की आंख व मुंह पर फैविक्विक डाल दिया. इससे महिला की आंख और मुंह चिपक गया. रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने महिला की आंख और मुंह चिपकाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. मुंह चिपका होने की वजह से वह मदद नहीं मांग सकी ।