फाइनल मुकाबला शाह क्लब सीसवाली व नानकपुरा के मध्य खेला जाएगा

फिरोज खान 

सीसवाली।18 वी चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में सीसवाली की टीम को भी कई मैच जीतने पर आरिफ भाई नसीब की तरफ से 1100 रु का नकद पुरुस्कार दिया जा रहा है। आज प्रतियोगिता में सभी सेमीफाइनल मुकाबले हुए। सेमी फाइनल मैच के मुख्य अतिथि आई एफ डब्ल्यू जे बारां जिलाध्यक्ष फिरोज खान,योगेंद्र वैष्णव,ओमप्रकाश नागर,सूफी नसीर शाह,आरिफ मंसूरी, व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह हाड़ा,श्यामलाल सोनी,दिनेश सोनी,भगवती प्रसाद गौतम,राजेन्द्र यादव,किशन यादव,साहिल गर्ग,अन्नू टेलर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी को जीत के लिए शुभकामनाये दी। जनरल रेफरी अब्दुल सलाम व प्रतियोगिता अध्यक्ष राधेश्याम नागर ने बताया कि सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर हिंदुस्थान लाइव 11 पर की जा रही हैं। प्रतियोगिता में सेमिफाइनल और हार्ड लाइन तीसरे स्थान हेतु मुकाबले खेले गए सेमीफाइनल में जीतने वाली टीमे 5 जनवरी को ऐतिहासिक मैदान में फाइनल महामुकाबला खेलेंगी। पहला सेमीफाइनल मुकाबला शाह क्लब सीसवाली और बाबा क्लब बपावर के मध्य खेला गया।बाबा क्लब बपावर ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया।बपावर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 131 रन बनाए और शाह क्लब सीसवाली को जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाह क्लब सीसवाली ने 10.5 ओवर में लक्ष्य को 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त किया। इस प्रकार ये मैच 8 विकेट से अपने नाम किया।इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच बिट्टू टेनिस जिन्होंने शानदार 78 रन बनाए और महत्वपूर्ण 3 विकेट लिए। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शानू 11 छबड़ा और सिंह 11 नानकपुरा के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर शानू 11 छबड़ा ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और नानकपुरा की घातक गेंदबाज़ी के सामने छबड़ा केवल 106 रन ही बना सकी।नानकपुरा ने 10.3 ओवर में 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिए और ये मैच 5 विकेट से नानकपुरा ने अपने नाम किया। फाइनल महामुकाबले में अपनी जगह बनाई। इसके पश्चात हार्ड लाइन मुकाबला तीसरे स्थान को निश्चित करने हेतु बपावर और छबड़ा के मध्य निर्धारित 3 ओवर का खेला गया।जिसमें अमनदीप सिंह के 12 बॉल 50 रन की सहायता से छबड़ा ने ये मैच 20 रन से जीत। और शानू 11छबड़ा को तीसरे स्थान हेतु 5000 रु और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

गुरुवार 5 जनवरी को फाइनल मुकाबला सिंह 11 नानकपुरा और शाह क्लब सीसवाली के बीच प्रातः 11 बजे खेल जाएगा। गौरतलब है इस बार सीसवाली चैंपियन ट्रॉफी को नया चैंपियन मिलेगा।कॉमेंट्री पैनल में मुकेश गोचर,इनायत हुसैन, दीपक कश्यप ,चंद्रप्रकाश सुमन भाया और स्कोरिंग पैनल में पवन शर्मा ,प्रदीप मीना,फैजल खान ,जगदीश मीना,कलाम खान और निर्णायक मंडल में यूसुफ खान,मनोज रावल,अशोक शर्मा, निरंजन मीना मोनू मोरवाल,दिनेश मीना,रफ़ीक़ भाटी, पीईटी महेंद्र प्रताप नागर और बाउंसर रामचरण मीना,धर्मराज मीना,दीपक कश्यप ने ग्राउंड में शांति व्यवस्था बनाने में और ग्राउंड स्टाफ में सत्येंद्र भाया, प्रमोद सैनी,सलीम शाह,विशाल सुमन,रोहित राठौर,सादाल अहमद,महेंद्र मीना, विजय रेनवाल,विशाल सुमन,मुकुट गोचर,रितिक सिंघल,शम्भू सभी ने पूर्ण सहयोग दिया।