ब्राह्मण महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप देने में जुटे विप्र बंधु
ब्राह्मण महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप देने में जुटे विप्र बंधु

किशनगंज शाहबाद ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में आज केलवाड़ा सीताबाड़ी में भगवान परशुराम के 21फीट ऊंचे फरसे का पूजन एवं चरण वंदन के साथ ब्राह्मणों का महाकुंभ आयोजित होगा जिसमें ब्राह्मणजन परिवार सहित भाग लेंगे।

किशनगंज शाहाबाद ब्राह्मण समाज ने जिले के विभिन्न संगठनो को एक जाजम पर लाकर जिले में भगवान परशुराम प्राकट्य महोत्सव के तहत प्रातः 8:30 काली माता मंदिर पुराना थाने के पास केलवाड़ा में पदचाप पूजन एवं शस्त्र पूजन के साथ शुरुआत होगी उसके बाद भव्य शोभा यात्रा का आयोजन प्रातः 9:00 बजे काली माता मंदिर पुराने थाने के पास केलवाड़ा से चलकर सीताबाड़ी भगवान परशुराम मंदिर पर जाकर संपन्न होगी जिसमें बारां जिले ही नहीं संभाग भर के ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारी तथा समस्त ब्राह्मण भाग लेंगे ।
ऐतिहासिक एवं भव्य शोभा यात्रा केलवाड़ा के प्रमुख मार्गो से होती हुई सीताबाड़ी में भगवान श्री परशुराम मंदिर पहुंचेगी शोभा यात्रा के दौरान मार्ग पर विभिन्न संगठनों एवं समाजसेवियों एवं दिन समाज के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया जावेगा शोभा यात्रा के समापन पर 21 फीट के फरसे का पूजन भगवान श्री परशुराम मंदिर सीताबाड़ी मैं किया जावेगा वही विशाल धर्मसभा होगी जिसमें संत समाज एवं ब्रह्म जनों के द्वारा संबोधन किया जावेगा तदुपरांत शोभा यात्रा में पधारे सभी ब्राह्मण जनों की भोजन प्रसादी होगी ।

तैयारियों को दिया अंतिम रूप

भगवान श्री परशुराम प्राकट्य महोत्सव के तहत सीताबाड़ी में आयोजित की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया शोभायात्रा में अलग-अलग स्थानों पर तथा पाडांल पर पेयजल की व्यवस्था शोभायात्रा के विभिन्न मार्गो पर जगह-जगह स्वागत द्वार शोभा यात्रा मार्ग में पधारे हुए सभी ब्रह्म जनों पर ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा, शोभा यात्रा के लिए झांकियों एवं शस्त्र पूजन की व्यवस्था तथा भव्य शोभायात्रा में भाग लेने वाले सभी ब्रह्म जनों के भोजन प्रसादी की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों ने रात दिन जुट कर भव्य शोभायात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया है