प्रॉपर्टी डीलर सिंघवी पर ,जमीन पर कब्जा करने का आरोप, कार्यवाही की मांग
गूगोर रोड पर जमीन के दाम बढ़ाने से कब्जे की घटनाएं बढ़ती जा रही है खातोली में गुगोर रोड स्थित भूमि पर 30 सालों से क़ाबिज़ कृषको को बेदखल करने की नियत से कुछ लोगों ने 4 दिन पहले हथियारों से लैस होकर हमला कर डरा धमकाकर कब्जा करने का प्रयास किया है
कृषकों ने प्रधानमंत्री से आरोपियों पर कार्यवाही कर न्यायालय दिलाने की गुहार की है हीरालाल, बनवारी, रामकरण बैरवा ने प्रधानमंत्री को प्रेषित पत्र में बताया है कि वे इस जमीन पर मकान बना कर रह रहे हैं प्रॉपर्टी डीलर राजूल सिंघवी, संजय शर्मा ,दीपक जिंदल मैं जमीन को हड़पने की उद्देश्य से मुकेश धोभी को मोहरा बनाकर कूटरचित से दस्तावेज के माध्यम से बिना कब्जा प्राप्त किये ही विक्रय पत्र पंजीकरण करा लिया हैं 18 अप्रैल को उक्त प्रॉपर्टी डीलर जेसीबी ट्रैक्टर वे अन्य हथियारबंद लोगों को लेकर भूमि पर आए और भूमि की मूंग की फसल को हटवा दिया और खेत का कोड गिरा दिया और विरोध करने पर अपमानित कर महिलाओं से अभद्रता की