– उदयपुर शहर के दो वरिष्ठ पत्रकार राजेश वैष्णव और सत्यनारायण औदिच्य के निधन पर लेक सिटी प्रेस क्लब भवन श्रृद्धांजलि सभा आयोजित की गई। प्रेस क्लब द्वारा आयोजित श्रृद्धांजलि सभा में पत्रकार साथियों ने दिवंगत पत्रकारों को पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही स्वर्गिय पत्रकारों के पत्रकारिता में योगदान पर प्रकाश भी डाला। इस अवसर पर लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल श्रीमाली ने कहा कि दिवंगत पत्रकार राजेश वैष्णव और सत्यनारायण शर्मा ने लंबे समय तक उत्कृष्ठ पत्रकारिता की। पत्रकारिता के माध्यम से दोनों के द्वारा समाज में दिए गए योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रफीक खान पठान ने कहा कि सत्यनारायण औदिच्य के साथ ही राजेश वैष्णव से उनके काफी करीबी रिश्ते रहे, उनका निधन अपुरणिय क्षति है। वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने दिवंगत पत्रकारों को याद करते हुए दैनिक भास्कर में राजेश वैष्णव के साथ के संस्कमरणों को सुनाया। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं सिनीयर जर्नलिस्ट मुनराव ने कहा कि दोनों पत्रकारों ने जीवनभर स्वाभिमान के साथ पत्रकारिता की। राजेश वैष्णव ने पत्रकारिता की लंबी पारी खेली, उनके पत्रकारिता के अनुभव साथी पत्रकारों को बहुत कुछ सिखा कर गए हैं। पार्षद एवं वरिष्ठ पत्रकार छोगालाल भोई ने कहा कि पत्रकार भाईयों का निधन पत्रकारिता जगत के लिए बडी क्षति है। पत्रकार जीवनभर समाज सेवा करते रहते हैं। उनकी उपलब्धि बस उनका काम ही होता है, ऐसे में सभी सक्रिय पत्रकारों को ऐसा कार्यकरना चाहिए जिससे की दिवंगत पत्रकारेां के आश्रितों को कुछ मदद की जा सके। वरिष्ठ पत्रकार राजेश कसेरा ने कहा कि दोनों पत्रकारों का निधन सभी के लिए क्षति है। इस दुख की घडी में ईश्वर उनके परिजनों को संबल प्रदान करें। वरिष्ठ पत्रकार संजय गौतम ने दिवंगत पत्रकारों को श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि राजेश वैष्णव ने जीवनभर ईमानदारी व स्वाभिमान के साथ पत्रकारिता की। उनसे कई यादें जुडी रहेगी। इस अवसर पर सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर एवं दिवंगत पत्रकारेां की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बडी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे।