छीपाबड़ोद के ग्राम पंचायत मुख्यालय में प्रशासन गांवो के संग अभियान में छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने शिविर में जाकर के आम जन की समस्या सुनी एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता को जानकारी देकर के अपील की राजस्थान में कांग्रेस सरकार की जनहित की योजनाओं को शिविर के माध्यम से पूर्ण कर के लाभ लेने का सही समय है।
सरपंच प्रतिनिधि मूलचंद शर्मा एवं ग्रामीणों ने भूसे से विद्युत बनाने वाली प्लांट प्रबंधन द्वारा 150 बीघा चारागाह पर अवेध कब्जा करने की शिकायत , उपजिला कलेक्टर , तहस्लीदार ओर पूर्व विधायक को ज्ञापन देकर के अतिक्रमण हटाने की मांग की ।
ग्रामीणों में प्लांट द्वारा किया गया अवेध कब्जे के प्रति काफी रोष था