लोकेशन बारां
रिपोर्टर राजेंद्र नामा
बारां झालावाड़ कोटा सांगोद मैं पिछले कुछ दिनों भारी बारिश के फसल व मकान का नुकसान हुए सर्वे करवाकर मुआवजा दिलाने अंतर्गत में भारी बारिश अगस्त में किसानों के खेतों में फसल का नुकसान और गांव में कच्चे पक्के मकान गिर गए वहीं कहीं गांव में किसानों की खेती में खड़ी फसल नष्ट हो गई प्रदेश सचिव राजेंद्र गौड़ ने चार दिवस का दौरा करके गांव के बाढ़ के हालात जाने हैं गौड ने कहा माननीय मुख्यमंत्री से बात करके जो उचित मुआवजा दिलाने की मांग करूंगा भरोसा दिलाया गांव ढाणी किसानों की खेती में नष्ट हुई फसलों का सोयाबीन मक्का उड़द सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की कृपा करें ओर इस कार्य मे विलम्ब न हो