प्रेस विज्ञप्ति 25 -04-2022

 

प्रदेश में तृतीय श्रेणी द्वितीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण के लिए पूर्व विधायक राठौड ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर के अनुरोध किया कि प्रदेश में प्रथम श्रेणी व द्वितीय श्रेणी के अध्यापकों का स्थानांतरण अनेक बार हो चुके हैं लेकिन लंबे समय से तृतीय श्रेणी के अध्यापकों का स्थानांतरण नहीं होने से यह वर्ग उपेक्षा का शिकार रहा है। तृतीय श्रेणी अध्यापकों का एक बड़ा वर्ग गहलोत सरकार से आशाएं लगाए हुआ है कि सरकार उनकी भी पारिवारिक समस्या का गंभीरता से विचार करेगी ।

राठौड़ ने पत्र में कहा की अधिकांश अध्यापक अपने पेत्रक तहसील से अन्यत्र दूरदराज के जिलों में कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं ,जो कि अपने बुजुर्ग माता-पिता, बच्चों ,पत्नियों से दूर रहकर के अकेले ही विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

राठौड ने मुख्यमंत्री से कहा कि बुजुर्ग माता-पिता को देखभाल के लिए अपने बेटों की जरूरत होती है ताकि विद्यालय समय के बाद शाम को घर पहुंच करके कुछ समय अपने माता पिता और परिवार के साथ बिता सकें। राठौड़ ने अनुरोध किया कि तृतीय श्रेणी अध्यापकों सहित द्वितीय श्रेणी के अध्यापकों जो की दूरदराज के जिलों में कार्यरत हैं ,उनका स्थानांतरण अपने गृह तहसील में करवाने के लिए स्थानांतरण प्रतिबंधों में शिथिलता जारी कराने का अनुरोध किया1।