Spread the love

प्रथम प्रयास में ही हुआ चयन,  डॉक्टर बनकर आए भारत  ।

  • माजिद राही
  • बारां । बारां तहसीलदार अब्दुल हफीज के पुत्र अब्दुल्लाह का MBBS FMGE में हुआ प्रथम प्रयास में ही चयन हुआ’ विदेश से MBBS करने वाले छात्रों के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा Forign Malial Graduation Exam MCI (Medical counul of India ) द्वारा आयोजित किया जाता है। अब्दुल हफीज के तीसरे नम्बर की संतान हैं। इनसे बड़े एका भाई और एक बहन है। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा छबड़ा में ही हुई है। इन्होंने सन् 2015 में माध्यमिक और सन् 2017 मे उच्छ माध्यमिक परीक्षा सीनीयर हायर सैकेण्डरी उत्तीर्ण की है। डा. अब्दुल्लाह स्कुल • MBBS स्नातक करने के लिए सन् 2017 में कज़ाकिस्तान के शहर se MEY मे स्थित SEMEY MEDICAL UNIVERSITY (SMU) से सन् 2022 में M885 की डिग्री हासिल की इस अच्छे अंको से उत्तीर्ण की इस दौरान कोरोना व युक्रेन- रूस युद्ध के दौरान भी होसला रखते हुए वही रहकर उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी अपनी पढ़ाई जारी रखी।