प्रज्ञा बाल विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में संविधान दिवस मनाया।
जिसमें छात्रों में मानव गौतम,रिषभ, राहुल,नबील,जेद, नवनीत,भगवान व छात्राओं में आशा,लक्षिता,अवनी,दीक्षा, सिद्धी, अनन्या, साक्षी,परी जेन, आदि ने संविधान की उद्देशिका से कार्यक्रम की शुरूआत की ओर संविधान के बारे में अपने विचार प्रकट किये और संविधान के गठन, प्रस्तावना, मौलिक अधिकार,कर्तव्य,एवं विभिन्न अनुच्छेदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। स्टाफ में से रेवतीरमण पारीक,तरुण शर्मा,कुणाल गौतम, मनीष सालवी,नितेश सेन,ममता योगी,सोनिया, गायत्री, सहित हरिमोहन चौऋषिया ने भी संविधान के बारे में अपने विचार प्रकट किये ।