प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र छबड़ा द्वारा शिव परमात्मा की 87 वीं जन्म जयंती मनायी।

 

कस्बे में मुख्य बाजार से शिव के सन्देश के साथ झांकी सजा निकाला झुलूस।

रिपोर्ट : माजिद राही । 

छबड़ा:प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय पाण्डव भवन,आबू पर्वत राजस्थान से सम्बद्ध मोती कॉलोनी हॉस्पिटल रोड़ स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र छबड़ा द्वारा रविवार को शिव परमपिता परमात्मा की 87 वीं जन्म जयंती हर्षोउल्लास से मनायी गयीं। केंद्र संचालिका नीलू ओर सीमा दीदी ने बताया कि कोटा संभाग प्रभारी बी.के.उर्मिला दीदी की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि पर्व मनाया इस अवसर पर छबड़ा कस्बे में बीके भाई-बहिनों ने परमपिता परमात्मा शिव की झांकी सजा कर झुलुस निकाला जो शिव परमात्मा का पवित्र सन्देश देता हुआ बीके भाई-बहिनों के साथ अस्पताल रोड, अहिंसा सर्किल,आजाद सर्किल से मुख्य बाजर अलीगंज,पुराना थाना होते हुए झण्डा वाले चौराहा से गुजर नदी दरवाज़े से होता हुआ नीमथूर बाला जी मन्दिर पहुँच सभा में बदल गया।सेंटर प्रवक्ता शंकर लाल नागर बी.के. रमण भाई के अनुसार शिवरात्रि झुलुस का कस्बे के पवित्र बी.के.आत्मिक भाई-बहिनों ने जगह-जगह गुलाब की पंखुड़ियों ओर फूल मालाओं से बीके दीदियों का स्वागत किया।पुरानी नगर पालिका स्थल पर रमण भाई के परिवार द्वारा शर्बत पिलाकर झुलूस का स्वागत किया गया।नीमथूर मन्दिर परिसर स्थित सभा भवन में मुख्य अतिथि के रूप में माननीया एडीजे प्रीति नायक ने भाग लिया।मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटा संभाग की प्रभारी बी.के.उर्मिला दीदी के साथ छबड़ा सीबीईओ कार्यालय से सन्दर्भ व्यक्ति चिंकी गालव,बी.के. लक्ष्मी दीदी,बी.के. रेखा दीदी,बी.के. आरती दीदी,बी.के.ज्योति दीदी,हंसा बहिन,बीके सीमा दीदी,बीके जूही दीदी,रूपरेखा दीदी सहित मंच पर नीमथूर हनुमान मंदिर समिति के संरक्षक अशोक शर्मा,उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बजाज बिराजमान रहें।कार्यक्रम में मन्दिर समिति के कोषाध्यक्ष मनीष गर्ग,सचिव मनोज गगरानी,अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने भी मौजूद रहकर सहयोग प्रदान किया। मन्दिर कमेठी ने परमात्मा शिव की जयंती मनाने के लिए समिति द्वारा निःशुल्क भवन भी उपलब्ध कराया गया।बी.के.नागर ने कहा कि छबड़ा केंद्र की ओर से उर्मिला दीदी नें सभी मंचासीन अतिथियों का तिलक,चन्दन,माला ओर पगड़ी पहनाकर शिव परमात्मा की सौगात भेंट की गयीं।मंचासीन मुख्य अतिथि एडीजे प्रीति नायक ने सम्बोधित करते हुऐ बीके भाई-बहिनों को बताया कि मनुष्य मात्र को स्वयं का बोध कराने वाली यदि विश्व में कोई संस्था है तो वो माउण्ट आबू स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ही है जो हमें जगह-जगह योग केंद्र खोल राजयोग के माध्यम से स्वयं का ज्ञान कराती है। राजयोग से ,मैं कौन, मेरा कौन से आत्मा ओर परमात्मा का परिचय कराती है। हम इस धरा पर कैसे ओर क्यों आये, क्या करना था क्या कर रहें का बोध करा आत्मा और परमात्मा के मिलन का सन्देश भी यह संस्था हमें देती है। यदि हम स्वयं को एक आत्मा और दूसरे को भी एक पवित्र आत्मा समझ कार्य करेगें तो आज हो रहे जैसे अपराधों का जन्म ही नही होगा,सभी अपने को पवित्र आत्मा समझ कार्य करे तो चहुं ओर अमन,चेन ओर शांति होंगी। संभाग प्रभारी बी.के.उर्मिला दीदी ने कहा कि माननीया प्रीति नायक देखने मे तो आपको एडीजे लग रही है लेकिन यह एक पवित्र आत्मा है जो इस जग में अपना पार्ट लेकर आयी है ओर सच ओर झूंठ का भेद कर लोगों को न्याय दे रही है।हम एडीजे बहिन का ह्रदय से आत्मिक स्वागत ओर अभिनन्दन करते है।बीके उर्मिला दीदी नें कार्यक्रम में महाशिवरात्रि का अर्थ और भेद बताया और शिव की महिमा बताते हुए कहा कि परमात्मा शिव जगत के परमपिता है अर्थात सर्व आत्माओं के पिता है।हम सभी उनकी सन्तान है,शिव ज्ञान सागर है अर्थात उन्हें सारी सृष्टि के आदि-मध्य-अन्त का ज्ञान है वे हमें राजयोग सिखाते है और सभी प्रकार के बन्धनों से मुक्त करके नष्टोमोहा बनाते है।शिव के गीतों के साथ शिव बाबा को ब्रह्मा भोग लगाया गया बाद में सभी बी.के. भाई-बहिनों को शिव बाबा का प्रसाद वितरण कर सभी को ब्रह्माभोज कराया।कार्यक्रम में नीमथूर हनुमान मंदिर समिति के ओमप्रकाश बजाज,संरक्षक अशोक शर्मा ने भी सम्बोधन कर सभी बीके भाई-बहिनों का मंदिर परिसर में शिव बाबा की जयंती मनाने के लिए आभार जताया और कहा कि संस्था नि:स्वार्थ मानव,सुधार के कार्यक्रमों से जुड़ी हुयीं है भविष्य में भी यहां इस संस्था द्वारा कोई आयोजन किया जाता है तो हम सभी समिति के सदस्य प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए मन्दिर परिसर में स्थान निःशुल्क उपलब्ध कराते रहेंगे।छबड़ा केंद्र संचालिका बीके नीलू दीदी ने बीके उर्मिला दीदी ओर अन्य-अन्य स्थानों से आयीं बीके दीदियों ओर नीमथूर मन्दिर कमेठी के सभी सदस्यों का ओर शिव जयंती के पवित्र आयोजन में भाग लेने और पदारने के लिए सभी पवित्र आत्माओं का आभार जताया।