
पति पत्नी की तरह रहती थीं दोनों लड़कियां
दरअसल, झांसी से एक ऐसी अजीबो गरीब प्रेम कहानी सामने आई है, जो आपको हिला कर रख देगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बात कुछ साल पहले की है जब दो साथ रहने वाली लड़कियों को आपस में ही एक दूसरे से प्रेम हो जाता है। दोनों एक दूसरे से जीवन भर साथ रहने का वादा भी कर लेते हैं। हालाँकि सोनल के घरवालों को इससे आपत्ति होती है लेकिन सोनल फिर भी सना के साथ रहने लगती है। दोनों एक दुसरे के साथ बिलकुल पति पत्नी की तरह रहने लगते हैं।
जेंडर चेंज करवाने का किया फैसला
आपको बता दें इस दौरान सना की अच्छी खासी कमाई थी जो वो एक पति का फ़र्ज़ निभाते हुए सोनल पर खर्च भी करती है। अधिवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सना ने सोनल की पूरी पढाई का खर्च भी उठाया। यही नहीं, बल्कि सोनल के बर्थडे पर पार्टी करना, हिल स्टेशन पर घूमने जाना, शॉपिंग करना और ऐसे सभी खर्च सोनल के सना ही उठती थी। इस प्रेम की हद तो तब हो गई जब दोनों की रजामंदी से सना ने अपना जेंडर तक चेंज करवाने का फैसला कर लिया।

सना से बन गई ‘सोहेल’
जिसके बाद सना ने अपनी जान को जोखिम में डाल कर अपना आपरेशन दिल्ली के गंगाराम हॉस्पीटल में करवाया। उस ऑपरेशन के बाद सना लड़की से लड़के की तरह नज़र तो आने लगी थी, लेकिन उसके लिवर पर भी इसका गहरा असर पड़ा था। वह बीमार रहने लगी थी। जिसके चलते वह अपने काम पर भी ध्यान नहीं दे पा रही थी। इसलिए उसने सोनल से कहा कि जब तक मेरी तबियत ठीक नहीं हो जाती है, तुम एक अस्पताल में नौकरी कर लो। सोनल मान जाती है और सना यानी सोहेल उसकी नौकरी एक निजी अस्पताल में लगवा देती है।
पर यहीं से असली फसाद शुरू होता है। यहाँ सोनल को एक लड़का मिल जाता है जो उसके साथ उसी हॉस्पिटल में काम करता है। सोनल को इस लड़के से प्यार हो जाता है और दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं।

कई मिन्नतें की, वादे याद दिलाए, पर नहीं पिघला प्रेमिका का दिल
सना को जब इस बात का पता चलता है तो वह बिलकुल टूट जाती हैं। उनका कहना है कि जिसके लिए उन्होंने ब्रेस्ट का आपरेशन करा के हटवा दिया, उसके लिए अपनी पहचान तक बदल दी, वह लड़की आखिर धोखेबाज निकली। लेकिन इसके बाद भी सना ने हार नहीं मानी और उसने सोनल से मुलाकत कर जीवन भर साथ रहने का वादा याद दिलाया, उसने कहा कि ‘मैं तुम्हारे प्यार में लड़की से अब लड़का बन गई, पूरी जिंदगी दावों पर लगा दी, और अब तुम मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकती हो।’
‘तुम्हे कष्ट है तो जाओ और फिर से लड़की बन जाओ’
लेकिन इस बात का सोनल पर कोई असर नहीं हुआ, युवती से युवक बने इंसान ने अपनी प्रेमिका से कई मिन्नतें कीं, लेकिन दूसरी लड़की का दिल नहीं पसीजा, यहां तक कि उसने यह भी कह दिया कि मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकती, अगर तुम्हे कष्ट है तो जाओ और फिर से लड़की बन जाओ। इस बात को सुनकर सना बुरी तरह परेशान हो गई और अंत में उसने न्यायालय की शरण ली। आज इस मामले की सुनवाई हुई, जिसमें सना उर्फ़ सोहेल और सोनल के मामले को कोर्ट ने सुना।

अंत में ली न्यायालय की शरण
फिलहाल अब अपना आपरेशन करा चुकी लड़की फिर से अपनी प्रेमिका को पाना चाहती है और चाहती है कि जिसके लिए उसने इतना बड़ा फैसला लिया वह उसे मिलनी चाहिए। लेकिन अब न तो प्रमिका सोनल इसके साथ रहना चाहती है, न ही इस शादी के लिए सोनल के परिजन तैयार हैं। अधिवक्ता ने यह भी बताया कि यह युवती अपनी प्रेमिका का पूरा खर्चा उठाती थी, और दोनो बिल्कुल पति पत्नी की तरह ही रहा करते थे, दोनो में आपस में काफी प्रेम भी था, यह दोनो अक्सर सोशल मीडिया पर प्रेम भरे रील बनाकर भी डाला करते थे। लेकिन अब दोनो के बीच दरार है, जिसको लेकर मामला न्यायालय में चल रहा है

क्या सना उफ़ सोहेल को मिलेगा न्याय ?
वहीं जो भी इन युवतियों की प्रेम दास्तान को सुन रहा है, वह बेदह ही हैरान है, क्योंकि उन्होने दो युवक-युवतियो के बीच होने वाली प्रेम कहानियों को सुना था लेकिन यह एक ऐसी प्रेम कहानी है, जिसमें कोई प्रेमी पुरुष था ही नहीं, था तो बस एक लड़की का इकतरफा प्रेम जिसमें उसने अपनी प्रेमिका के लिए वह सबकुछ कर दिया जो आज के समय में शायद ही कोई करने को तैयार होगा। लेकिन फिलहाल अब अपना अस्तित्व खो चुके पीड़ित को न्याय कब मिलेगा इस बात पर सभी की निगाहें टिकी हैं।