Spread the love

प्याऊ का शुभारंभ किया
मनोहर थाना । विधान सभा क्षेत्र मनोहर थाना की ग्राम पंचायत बड़बद के रोड़ पर एस.एस.मीणा किराना स्टोर खरेड़िया पर आज पे जल का शुभारंभ किया गया पटेल मांगीलाल मीणा खरेड़िया के नेतृत्व में प्याऊ का सुभाराम किया गया कार्यकर्ता मौजूद रहे। पटेल जी मांगीलाल मीणा, भारतीय किसान संघ तहसील सह मंत्री हरी मोहन मीणा, सुशील मीणा बब्लू बैरागी,रामकल्याण मीणा व समस्त क्षेत्र वासी मौजूद रहे।