पूर्व विधायक राठौड़ पहुंचे तेलनी के प्रशासन गांव के संग अभियान में, आम जन को राज्य सरकार की योजनाओं के दी जानकारी

छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठोड ने ग्राम पंचायत तेलनी मुख्यालय पर प्रशासन गांव के संग अभियान में उपस्थित होकर के ,दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया ।

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राठौड़ का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।

राठोड ने अपने संबोधन में आम जन को राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जो बजट मुख्यमंत्री ने दिया ही वह ऐतिहासिक बजट हे जिसमे हर वर्ग को ध्यान में रखा गया हे। वही बजट सत्र में छबड़ा को मिली अनेक सोगाते के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

इन सोगातो के लिए भाजपा के लोग झूंटा ढोल बजा रहे है जबकि भाजपा के शासन में भाजपा के विधायक होते हुए छबड़ा छिपा बडौद में कोई नए महाविद्यालय नहीं खुलवाए न छात्रावास खुलवाए यहा तक अपने सिंघवी महाविद्यालय को सरकारी नहीं करा पाए । जो अब कॉलेज खुलवाने की बात करते है।

राठौड़ ने अधिकारियों और कर्मचारियों से आम जन की जनहित की योजनाओं को शिविर में निष्ठा के साथ कार्य करते हुए लाभार्थी को लाभ दिलाने की अपील की।

राठौड़ के साथ रामदयाल लोधा जिला परिषद सदस्य, ओम प्रकाश शंकर कॉलोनी, फूलसिंह मीणा, नंदकिशोर लोधा पंचायत अध्यक्ष, पप्पू लाल भील, हरी सिंह डीलर, छीतर सेन, जगदीश लोधा,हरी प्रसाद लोधा, लोधा समाज छात्र संघ अध्यक्ष,रमेश तेजस्वी, कन्हैयालाल, चतरू बंजारा कल्याण भील, बिहारीलाल सरपंच प्रतिनिधि, आदि अनेक कार्यकर्ता साथ थे।