लोकेशन छबडा
रिपोर्टर माजिद राही
छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठोड ने आज संपूर्ण हाड़ौती संभाग सहित बारां जिले में पिछले 7 दिन से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते हुए नुकसान का मुहावजा दिलाने को लेकर के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।
राठौड़ ने पत्र में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया की भारी बारिस के चलते किसानों की फसलें गरकर के खराब हो गई है। वही बड़ी संख्या में पशुधन को भी नुकसान हुआ है ,तथा लगातार बारिश होने से कच्चे मकान ढह गए हैं। जिससे गरीब तक के के लोगों को रहने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वही किसानों की फसलें बर्बाद होने से उनके सभी अरमान अतिवृष्टि के पानी के साथ बह गए हैं ।ऐसे समय में किसानों को सरकार की ओर आशा हैं कि मुश्किल घड़ी में जननायक किसानों के साथ खड़े रहे।
राठोड ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर के अनुरोध किया कि क्षेत्र में अतिवृष्टि से नुकसान का सर्वे करवा कर के उचित मुहवजा दिलाए जाने का निवेदन किया है ।
वही जिला कलेक्टर को भी दूरभाष पर एवं पत्र लिखकर के नुकसान का सर्वे करवाने का आग्रह किया।