पूर्व विधायक राठौड़ ने भगवतपूरा के गंवारिया , कथोडिया जाती के लोगों को आवास योजना में जोड़ने के लिए जिला कलेक्टर से दूरभाष पर की बात और मुख्यमंत्री को लिखा पत्रछबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने ग्राम पंचायत देवरीजोध के ग्राम भगवतपुरा में निवास करने वाले कथोड़िया, गंवारिया जाती के लोगों के आवास योजना से वंचित रहने पर आज जिला कलक्टर से दूरभास पर बात कर के अवगत कराया वही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर के बताया की ग्राम भगवतपुरा के केथोरिया, गवारिया समाज के लोगों के रहने के लिए जो आशियाना हे वह झुग्गी झोपड़ी, छप्पर के बने हुए हैं। इनको ना बिजली है ना खाद्य सुरक्षा में नाम है। इनकी हालत का जायजा लेने के लिए उपखंड अधिकारी ,विकास अधिकारी को मौके पर ले जाकर के अवलोकन कराया। गया।
राठौड़ ने सभी को आवास योजना में नाम जुड़वाने का अनुरोध किया ।