लोकेशन छबडा

रिपोर्टर माजिद राही

छाबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने भजन लाल जाटव पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर को पत्र लिखकर के मांग कि छिपाबड़ोद से वाया पछाड़ , छबड़ा गुगोर का सड़क मार्ग एवं कलमोदिया चौराहे से वाया हरनावदाशाहजी, मनोहर् थाना का सड़क मार्ग इस समय 5 50 एवं 3 . 75 मीटर चौड़ा है जो कि वर्तमान यातायात भार को देखते हुए कम है। और दोनों ही सड़क मार्ग बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि मध्य प्रदेश को एवं झालावाड़ जिले के मनोहर थाना और अकलेरा को जोड़ते हैं ।जो कि व्यापारिक दृष्टि से किसानों एवं व्यापारियों के लिए अति महत्वपूर्ण है। राठौड़ ने पीडब्ल्यूडी मंत्री से मांग की हे की यह दोनों सड़क मार्ग की नवीनीकरण होते हुए क्रमशः चौड़ाई 7 मीटर करवाने का अनुरोध किया राठौड़ ने पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर से दोनों सड़क मार्ग का नवीनीकरण एवं 7 मीटर चौड़ा कराने के लिए 6480 लाख रुपए के प्रस्ताव को स्वीकृत करने का अनुरोध किया