लोकेशन छबडा

रिपोर्टर माजिद राही

आज छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने छबड़ा के एस.डी.एम के साथ छबड़ा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र चौकी, ढिमरपुरा, गोड़ीयामेहर , बटावदापार, खुरई, भटखेड़ी, मवासा, सेवनखेड़ी,, हनुवतखेड़ा, सहित अन्य गांवों का दौरा किया गया।

दौरे के दौरान बाढ़ से हुई त्रासदी का जायजा लिया ।

राठौड़ ने कहा की मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला कलेक्टर द्वारा कमेटी बना कर के प्रत्येक गांव का सर्वे के निर्देश दे दिए गए हे। किसी भी गांव को छोड़ा नहीं जायेगा सभी का सर्वे करवा कर के उचित मुहवजा दिलाया जाएगा।

पूर्व विधायक राठौड़ के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैलाश गुर्जर बापचा, श्रीराम गुर्जर , प्रकाश शंकरकोलोनी,पहलवान सिंह , फूल सिंह तुर्कीपाड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता साथ थे ।