छीपाबड़ौद । छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने अपने विधान सभा प्रवास के दौरान छीपाबड़ौद की लहासी नदी पर बन ने वाली पुलिया का लोगो के द्वारा मिली शिकायतों के आधार पर मौके पर जा कर के निरीक्षण किया।
राठौड़ ने कहा की मौके पर जाकर के व्यापारियों नागरिकों से बात की उन्होंने बताया की भाजपा के व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए पुलिया की गुणवत्ता और तकमीना को नजर अंदाज कर की घटिया कार्य किया जा रहा है। जिसे बरदास नही किया जाएगा। ओर भाजपा के किसी व्यक्ति के कार्य के प्रति स्टे लेने के कारण कार्य धीमा चल रहा हे।
राठौड़ ने मौके पर पुलिया निर्माण से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया । पुलिया के निर्माण में किसी प्रकार की कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी । निर्माण कार्य व्यापारियों और नागरिकों के हित को ध्यान में रख कर के किया जाएगा।