Spread the love

छीपाबडौद । गोलु मीणा ब्लॉक महासचिव ने बताया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छीपाबड़ौद की ओर से पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ के नेतृत्व में देवरी जोध , खेड़ला ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया जिन्होंने छबड़ा कन्या महाविद्यालय ,महात्मा ज्योति भाफुले छात्रावास, पाली थाना ,उप स्वास्थ्य केंद्र बंजारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,में क्रमांक छीपाबड़ौद से मोकमपुरा सड़क, गरीबों के लिए 100 दिन से 125 दिन नरेगा रोजगार पुरानी पेंशन योजना लागू करने 10 लाख इलाज फ्री आदि महत्वपूर्ण योजना बजट में देकर आम जनता को जो राहत दिए वहीं सभी ग्राम वासियों द्वारा पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ का ग्राम वासियों ने भव्य स्वागत किया इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परमानंद मीणा, सेवादल विधानसभा अध्यक्ष शोभामल नागर, छीपाबडौद सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि ब्रजराज मीणा , केदार लाला नागर ,धनराज मीणा ,गंगाराम सेन, गिर्राज खारघर, मांगीलाल गुर्जर ,मांगीलाल भील ,आदि कॉग्रेस जन मौजूद रहे ।