लोकेशन छीपाबड़ौद ।
रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
छीपाबड़ोद कस्बे के श्री प्रेमसिंह सिंघवी राजकीय महाविद्यालय मे छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव त्रिकोणी होने के बाद बुधवार को पूर्व छात्र नौशीन अली ने जिताऊ निर्दलीय प्रत्याशी रवि मीणा को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धूलि मीणा, मोरपाल , गौरीशंकर की मौजूदगी मे अपना पूर्ण समर्थन दे दिया।
नौशीन अली ने बताया की निर्दलीय प्रत्याशी रवि मीणा जिताऊ और मिलनसार उम्मीदवार है और विद्यार्थियों द्वारा उनको अच्छा खासा समर्थन भी मिल रहा है, मे अपनी पुरी टीम के साथ रवि मीणा को समर्थन दे रहा हुँ और मुझे आशा ही नहीं बल्कि पुरी उम्मीद है की हम सब मिलकर रवि मीणा को जितायेंगे ।