छबड़ा। क़स्बे में इन दिनों मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा रमज़ान उल मुबारक के महीने के रोज़े रखे जा रहे है तथा इबादते की जा रही है इसके तहत अब समाज के लोगो द्वारा इफ्तार पार्टियों का आयोजन भी किया जा रहा है समाज के लोग घरों में तथा मस्जिदों सहित अन्य जगहों पर इफ्तार पार्टियों का आयोजन कर रहे है। इन इफ्तार पार्टियों में बढ़ चढ़ कर समाज के लोग हिस्सा ले रहे है तथा रोज़ इफ्तार कर रहे है मंगलवार की शाम को भी क़स्बे के अलीगंज मस्जिद में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन खान द्वारा रोज़ा इफ्तार करवाया गया।