लोकेशन छबडा
रिपोर्टर माजिद राही
पूरे परिवार का आत्मिक संबंल रहे हर दिन यादों एवं मन में बसे रहने वाले मेरा आत्मविश्वास मेरे अभिमान रहे परम श्रद्धेय बडे भाई पत्रकार स्व राजेन्द्र पाटनी को हमारे लिये सबसे बडै दुखद दिन एवं उनके निर्वाण दिवस पर शत शत नमन अश्रूपूर्ण श्रद्धा सुमन।मे भगवान महावीर से कामना करता हु की आप नये जीवन मे जहां भी हो खुश रहो खुशियां से आपका दामन भरा रहे भगवान महावीर स्वामी की असीम अनुकम्पा आप पर बनी रहे। वीरेंद्र प्रमीला