पुलिस थाना अन्ता में हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 01 पिस्टल की जब्त । 

अंता । पुलिस अधीक्षक बारां कल्याण मल मीना ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर एवं बारां पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों, अवैध हथियार एवं अवैध शराब इत्यादि की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही के सभी थानाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये है। अभियान को सफल बनाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां जिनेन्द्र कुमार जैन के सुपरवीजन व तरूण कान्त सोमानी वृताधिकारी वृत अन्ता के नेतृत्व में रामलक्ष्मण पु०नि० थानाधिकारी अन्ता ने मय टीम के कार्यवाही करते हुए दिनांक 14.10.2022 को बड़ी नहर के पास मौजा बमुलिया माताजी से आरोपी सुशील पारेता निवासी धाकड़खेडी के कब्जे से एक देशी पिस्टल को बरामद कर जब्त करते हुए आर्म्स एक्ट में प्रकरण संख्या 391/20223/25 (1) (B) (i) दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी से हथियार तस्करी एवं खरीद फरोख्त के संबंध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है।

इस दौरान पुलिस टीम में रामलक्ष्मण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना अन्ता,राधेश्याम स०उ०नि०,सत्यवीर कानि, आमसिह कानि0, राहिल कानि0, दुलाराम कानि0 इत्यादि थे ।