Spread the love

पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार अचानक पहुंचे अपने पुराने साथी पत्रकार आर के आंकोदिया की सपुत्री के शादी समारोह मे।

श्योपुर।पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार दिनांक12अप्रैल को एक शादी समारोह में अचानक पहुंचे जहां उन्होंने अपने पुराने मित्र पत्रकार राजकुमार आंकोदिया (राजू) की बेटी की शादी में जाकर आशिर्वाद दिया साथ ही उन्होंने बताया कि आवाज़ पत्रिका के मध्य प्रदेश संपादक राजकुमार आंकोदिया की बिटिया की शादी थीं लेकिन व्यस्त होने के बावजूद भी रात्री10बजे ग्राम बन्दडी में शादी में शामिल हुए क्योंकि राजू से बहुत पूरानी दोस्ती थीं इसलिए भी जाना जरूरी था बेटी की शादी में पहुँचकर खुशी हुई।इस खुशी के अवसर पर बड़ौदा टीआई राजेश शर्मा ,भाजपा के वरिष्ठ नेता महावीर सिंह सिसोदिया, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अतुल चौहान, पूर्व मंडी अध्यक्ष कासीराम सेंगर,मिश्रा लाल बैरवा, भाजपा के बड़ौदा मंडल अध्यक्ष राजु सुमन, सरपंच मनोज नागर,भाजपा किसान मोर्चा के महावीर मीणा श्रीपुरा एवं समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।