Spread the love

वार्ड 5 के पार्षद एवं प्रांतीय ऐरवाल महासभा जिलाध्यक्ष हरिराम ऐरवाल ने अपनी शादी की 18वीं सालगिरह पर बढती गर्मी को देखते हुए आमजन के लिए बाबजी नगर मैन रोड नटराज नगर में ठंडे पानी की प्याउ लगाई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को नगर परिषद सभापति ज्योति पारस द्वारा फीता काटकर प्याउ का उदघाटन किया। इस दौरान पार्षदों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरिराम ऐरवाल व उनकी धर्मपत्नी कृष्णा ऐरवाल को केक काटकर व मालाएंे पहनाकर शादी की सालगिरह की बधाईयां दी। इस मौके पर कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष एवं पार्षद शिवशंकर यादव, राजेंद्र मूंडला, पार्षद ओम राठी, रोहित सक्सेना, जाकिर खान, समीर खान, ययशवंत यादव, पूर्व उपप्रधान कौशल यादव, धर्मेंद्र नागर, महावीर मीणा उंडा, भीम प्रजापति, सुंदलक सरपंच सत्येंद्र मीणा, कल्लू मीणा खुरी, धीरज भटनागर, कजोड ऐरवाल, आदि कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।