किशनगंज क्षेत्र के रामगढ़ कस्बे के समीप बिसलाई के पास

 

से गुजर रही पार्वती नदी के समीप उंटो का झुंड पानी पीते हुए नजर आया। आपको बता दें ऊंट को रेगिस्तान का जहाज और राज्य पशु का दर्जा प्राप्त है। ऊंटों की कटनी के काम पर सरकार ने रोक लगा दी है। वही अब युवा ऊंट की कीमत 25 से ₹30000 बताई जा रही है।