मांगरोल। नगर पालिका क्षेत्र में लाखों रुपए की लागत से बन रहा सौंदर्य करण पार्क का अधूरा निर्माण अब मुहल्ले वासियों और आमजन के लिए परेशानी का सबब बन गया था। पानी भरने से उत्पन्न समस्या को लेकर भास्कर ने 4 जुलाई के अंक में पार्क के अधूरे निर्माण के चलते कई जगह भरा पानी शीर्षक से खबर प्रकाशित की थीं, उसके बाद मंगलवार को पार्क निर्माण स्थल के बीच से ही जेसीबी की मदद रास्ता बना कर पानी की निकासी की गई। उल्लेखनीय हैं कि पार्क के अधूरे निर्माण के चलते पानी की निकासी नहीं होने से पानी का जाम होने से किसानों के खेतों में पानी भर गया था, जिससे किसानों को सोयाबीन की फसल गलने और खरीफ की फसल की बुवाई करने में देरी होने का डर सता रहा था। वही कॉन्प्लेक्स के सामने पानी भरने से लोगों को कॉन्प्लेक्स की सुविधाओं का उपयोग करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मोहल्ले वासियों ने बताया कि पानी की निकासी होने के बाद भी बचे पानी में जहरीले कीड़ों के पलने और मच्छरों के पनपने का अंदेशा तो हैं, लेकीन जल भराव नही होने से हादसा होने की आशंका नहीं है।