लोकेशन छीपाबड़ौद ।

रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल

राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ का 29 अगस्त से अपनी मांगो को लेकर चल रहा कार्य बहिष्कार मुख्य्मंत्री अशोक गहलोत के आश्वासन के पश्चात समाप्त हो गया है । राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री रामप्रसाद नागर एवं जिला मंत्री लाखन मीना, धनराज मालव ने जानकारी देते हुए बताया संघ अपनी ग्यारह सूत्रीय मांगो को लेकर दिनांक 29अगस्त से सामूहिक अवकाश पर चला गया था जिसको गुरुवार को मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता के चलते मुख्यमंत्री निवास पर संघ को बुलाया मुख्यमंत्री के आश्वासन के पश्चात् मंत्री पशुपालन लालचंद कटारिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासराकी मौजूदगी मेँ महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आयुदान सिंह कविया एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय सैनी प्रमुख महामंत्री अर्जुन शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष kk गुप्ता की मौजूदगी मेँ संघ की चार मागो जिसमे पदनाम परिवर्तन, वेटरनरी कॉन्सिल की स्थापनाप्रशिक्षण अवधि मेँ छ माह की अवधिबढ़ाने पशु चिकित्सा सहायक को हार्ड ड्यूटी अलाउन्स स्वीकृति ,को पूर्ण करने के आश्वासन पर संघ द्वारा आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा की गई संघ द्वारा मुख्यमंत्री गहलोत का मांगो के प्रति संवेदनशील निर्णय करने पर संघ द्वारा आभार व्यक्त किया l